कितनी

सुबह,
कितनी सुबह है ?
रात,
कितनी रात है ?

भूख,
कितनी भूखी है ?
प्यास,
कितनी प्यासी है ?
दुख,
कितना दुखी है ?
दर्द,
कितना सर्द है ?
स्याह,
कितना जर्द है ?
मौन,
कितना मुखर है ?
प्रश्न,
कितना प्रखर है ?
मृत्यु,
कितनी अमर है ?

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट